भिलाई,1978 में कांग्रेस के ध्वज वाहक भिलाई सुपेला से इन्दौर तक सायकल यात्रा कर दिलराज सिंह परिहार पूर्व संयंत्र कर्मी सुपेला निवासी ने कांग्रेस का परचम लहराया था। आज अस्थस्व होने पर दुर्ग जिला सांसद ताम्रध्वज साहू सेक्टर-9 नेहरू चिकित्सालय साथियों सहित देखने पहुंचे। सांसद को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि 20 वर्षों तक दिलराज सिंह भिलाई कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक रह कर अपनी सेवायें दिये है और अस्वस्थ्य रहकर सेक्टर-9 जवाहरलाल नेहरू अनुसंधान केन्द्र हास्पीटल में आईसीयू वार्ड गहन चिकित्सा वार्ड में भर्ती है। सांसद ताम्रध्वज साहू ने अविलंब वहां मौजूद अपोलो कालेज के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लाल गुप्ता कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सीजू एंथोनी कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश शर्मा सांसद प्रतिनिधि चिकित्सा, रसीद खान कांग्रेस नेता, एम एल गौर ब्लाक युवक कांग्रेस, प्रवक्ता कन्हैया लाल चुरहे, जगदीश साहू सेवादल के साथ चिकित्सालय पहुंचकर दिलराज सिंह से मुलाकात उपरान्त चिकित्सा प्रभारी से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशा-निदेश देते हुए कहा कि कभी छग का अग्रणी चिकित्सालय था, अब भी है, जो दु:ख का विषय है, इस पर अस्पताल प्रभारी के एल ठाकुर ने कहा कि मेरा रायपुर प्रायवेज चिकित्सालय के एक्सपर्ट से बातचीत बना हुआ है। दिलराज सिंह परिहार 3 अप्रैल 1978 को अपने सेवादल साथी छोटेलाल मिश्रा, रघुवंश तिवारी के साथ सायकल से यात्रा प्रारंभ की जिसकी पूर्व व्यवस्था सायकल सहित ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुपेला के मोहन लाल गुप्ता ने प्रदान कर हरी झंडी दिखाकर इन्दौर के लिए रवाना किया। इंदिरा गांधी की सभा इंदौर में पहुंचे थे वहां पर दुर्ग के विधायक मोतीलाल वोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द्र सेठी, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सेठ, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव महेश जोशी से मुलाकार कराई। जब इंदिरा गांधी को यह जानकारी प्राप्त हुई कि कांग्रेस सेवादल के साथी दुर्ग छत्तीसगढ़ से सायकल यात्रा कर पहुंचे है तो उनके मुंह से निकला शब्द यहा था कि ऐसे जांबाज कार्यकर्ताओं के दम पर कांग्रेस वापस आ रही है और कांग्रेस 80 में वापस आई।