मुंबई,कमजोर वैश्विक संकेतों का दबाव घरेलू बाजारों में देखा जा सकता है। मंगलवार के दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी 10350 के करीब है, जबकि सेंसेक्स में भी मामूली कमजोरी दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,000 के आसपास करीब है। हालांकि फार्मा, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक गिरकर 33,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 10,347 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, कोल इंडिया, एसबीआई, डॉ रेड्डीज और ओएनजीसी 2-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, अंबुजा सीमेंट, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक, यूपीएल, एचडीएफसी, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स और ल्यूपिन 3.4-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में बीईएल, ओबेरॉय रियल्टी, कंसाई नेरोलैक, सन टीवी और इमामी 6.9-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक 3.1-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में बालाजी अमाइंस, बीएफ इन्वेस्टमेंट, जेन टेक, भंसाली इंजीनियरिंग और बीएल कश्यप 14.9-6.3 फीसदी तक उछले हैं। जबकि स्मॉलकैप शेयरों में अदानी ट्रांसमिशन, एमएसआर इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड, श्री अधिकारी ब्रदर्स और ईआईएच 5-3.6 फीसदी तक टूटे हैं।