नई दिल्ली,कश्मीर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की रैली में जवाब दिया तो वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। सिब्बल ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, हमें कश्मीर के लिए आज़ादी नहीं चाहिए, बल्कि इस सरकार के ध्रुवीकरण, लव-जिहाद, गोरक्षकों से आज़ादी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत गुजरात से होनी चाहिए।
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चिंदबरम का नाम लिए बगैर ही कहा था, ‘कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं। कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म नहीं आती। देश की अखंडता हम खत्म नहीं होने देंगे। पीएम मोदी ने कहा जो कल तक सत्ता में थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं। बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं।’
गौरतलब है कि चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की थी, जिसकी भाजपा ने तीखी आलोचना की थी। वहीं कांग्रेस ने भी चिदंबरम के इस बयान से खुद को अलग कर लिया था। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति की राय ही पार्टी की राय हो।