लखनऊ,समाजवादी पार्टी ने आज आठ नगर निगमों के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. पार्टी ने फ़ैजाबाद से थर्ड जेंडर गुलशन बिंदु को उम्मीदवार बनाया है. जो सूची जारी की गई है,उसमें मेरठ से दीपू मनेठिया बाल्मीकि,बरेली से डॉ आई. एस तोमर,मुरादाबाद से युसूफ अंसारी अलीगढ से मुजाहिद किदवई,झाँसी से राहुल सक्सेना,अयोध्या-फैजाबाद से गुलशन बिंदु,गोरखपुर से राहुल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है.