मुंबई सेट्रल टर्मिनस पर रात भर बंद रहे शौचालय,लगी रही लाइन,अंदर सोते मिले लोग

मुंबई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं पश्चिम रेलवे के मुंबई सेट्रल टर्मिनस पर रात भर शौचालय बंद रहे, ‎जिसके कारण शौचालय के बाहर लंबी कतार लग गई। बावजूद इसके ठेकेदार बेखबर सोते रहे। प्रबंधन के पास जाने पर एक अधिकारी के पास से दूसरे के पास भेजा जाता रहा। मामला शनिवार देर रात का है, जब पश्चिम रेलवे के स्टेशन मुंबई सेंट्रल टर्मिनस पर यात्रियों को शौच के लिए घंटों कतार में खड़े रहना पड़ा। फिर भी न तो प्रबंधन ने और न ही ठेकेदार ने शौचालय के दरवाजे खोले। मुंबई सेट्रल महानगर के मुख्य टर्मिनस में से एक है। यहां से रोजाना राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग जगहों के लिए लंबी दूरी की गाड़ियां रवाना की जाती हैं, साथ ही आगमन होता है। ऐसे स्टेशन पर यात्री को किसी भी पल मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पड़ सकती है। मुंबई सेंट्रल टर्मिनस पर महिला और पुरुष प्रसाधन आधी रात 12 बजे से 4.15 बजे तक बंद रहे। इतना ही नहीं जब यात्रियों ने हारकर शौचालय का दरवाजा जबरन खुलवाया तो अंदर तीन लोग सो रहे थे। यात्रियों ने जब उनसे पूछा शौचालय बंद क्यों है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। शौचालय के भीतर भारतीय रेल की चादरें और कंबल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *