फसल बीमा की नहीं मिलने से परेशान किसान गुर्दा बेचने उतरे

अशोकनगर,फसल बीमा राशि न मिलने से परेशान किसानों ने अपना गुर्दा बिकाउ कर दिया है। सोमवार को तहसील प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने के दौरान बताया गया कि स्टैट बैंक और इंडिया शाखा म्याना द्वारा नईसरायं तहसील के 12 ग्रामों के 445 किसानों की बीमा राशि उनके खातों में नहीं डाली है, जिससे किसान परेशान हैं। नाराज किसानों ने मेरा गुर्दा बिकाउ है कि तख्तियां अपने गले में डालकर रैली निकाली गई। तख्तियों की दूसरी तरफ लिखा हुआ था कि मेरा दुर्भाग्य है कि मैं इस देश का किसान हूं। रैली निकालते हुए किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर बीएस जामोद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जब मुख्यमंत्री द्वारा जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया है तो उनसे विद्युत पंपो के बिल क्यों लिए जा रहे हैं। किसानों के इस साल के विद्युत पंपो के बिलों को माफ किया जाए एवं कृषि मण्डी में 50 हजार रुपये तक नगद भुगतान दिलाया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकारी बैंक की बीमा राशि सरकार को तुरंत दिलाई जाए एवं मंडी में फसलों के सही दाम दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए नहीं तो किसान संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा, प्रदेश मंत्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, प्रांतीय महामंत्री जगराम सिंह यादव, प्रातीय सदस्य बनवीर सिंह रघुवंशी, संभाग मंत्री शिवनंदन, जिलाध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी, जिलामंत्री राईमकिशन रघुवंशी एवंकिसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *