लखनऊ,यूपी के हापुड़ में एक चटकी हुयी पटरी से कई ट्रेनें निकल गई। मामले की जानकारी मिलने पर सुबह धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला गया। डीआरएम ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए है। दिल्ली से लखनऊ के बीच दोहरी लाइन है। इसकी डाउन ट्रैक यानी दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही लाइन पर गेट नं। 75 गांव चमरी के पास रात में किसी वक्त करीब एक इंच का फ्रैक्चर हो गया था। फ्रैक्चर का पता करीब सुबह सात बजे के आसपास रेलकर्मियों को लगा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सुबह फ्रैक्चर की जानकारी मिलते ही रेलवे का तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद जो भी ट्रेन आई वह सभी वहां से धीर से निकाली गई। कुछ समय के लिए रेलवे यातायात बाधित हुआ हालांकि इसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।