मुंबई,’पार्टनर्स’ नाम से बन रहे टीवी शो में कॉमेडियन्स कीकू शारदा और विशाल कोटियन के बीच मामला गड़बड़ चल रहा है। तभी तो टीवी शो से निकाले जाने पर विशाल ने टीवी चैनल की बजाय से सारा दोष कीकू पर मंढ दिया। उन्होंने कहा कि,” मुझे और कीकू को मेन रोल्स करने थे। अचानक से रिहर्सल के दौरान कीकू को मुझ में कुछ ज्यादा ही गलतियां नजर आने लगीं। उसने खुद के एक्टर और डायरेक्टर बुलाकर चैनल को कोई दूसरी स्क्रिप्ट दिखा दी। उसे सारा फोकस खुद पर ही चाहिए था।” “लेकिन चैनल ने वो ऑफर ठुकरा दिया तो कीकू ने किसी और एक्शन कॉमेडी करने वाले एक्टर को साइन करने के लिए कहा। मुझे बहुत बुरा लगा। एक दोस्त ऐसा कर सकता है। वह मुझसे इतना इनसेक्योर हो सकता है। सक्सेस किसी इंसान को इतना अंधा बना सकती है कि वह दोस्ती तक को दांव पर लगा सकता है, लेकिन मुझे अपने ऊपर गर्व है कि मैं कीकू जैसे एक्टर को भी इनसेक्योर बना सकता हूं।” उधर कीकू का इस मसले पर कहना कि” विशाल को निकालने में मेरा कोई हाथ नहीं है। मैंने यह बात विशाल को भी कही है। वह उस रोल के लिए फिट नहीं था। चैनल, डायरेक्टर और प्रोडूयसर ने मिलकर यह फैसला लिया है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।”
कीकू ने विशाल को शो से बाहर किया,दोनों ही मेन रोल्स के लिए हुए थे सेलेक्ट
