नईदिल्ली,भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत 750000 डालर इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन बैडमिंटन को जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1980 में प्रकाश पादुकोण ने यह खिताब जीता था। श्रीकांत ने खिताबी मुकाबले में कोरिया के ली ह्युन इल को सीधे गेम में हराकर अपना तीसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता। इस साल इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले आठवें वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने अपने से 12 साल सीनियर ली को सिर्फ 25 मिनट में 21-10 21-5 से हरा दिया।
श्रीकांत ने अपने से अधिक अनुभवी 37 साल के ली को कोई मौका नहीं दिया। ली सेमीफाइनल में हमवतन और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सोन वान हो को हराकर फाइनल में पहुंचे थे पर यहां विफल रहे। श्रीकांत ने धीमी शुरुआत की और पहले आठ अंक के बाद दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबर थे। श्रीकांत ने इसके बाद स्मैश की सहायता से 9-5 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-6 से आगे था। ली के पास श्रीकांत के दमदार स्मैश और क्रास कोर्ट रिटर्न का कोई जवाब नहीं था जिससे भारतीय खिलाड़ी ने 14-8 की बढ़त बनाई। ली ने इसके अलावा बेसलाइन पर भी गलतियां की और उनके कई शाट बाहर गए जिससे श्रीकांत ने 17-8 की बढ़त बनाई। कोरियाई खिलाड़ी ने दो शाट बाहर मारे जिससे श्रीकांत को 20-8 के स्कोर पर 10 गेम अंक मिले।
श्रीकांत की गलती से ली को दो अंक मिले लेकिन उन्होंन इसके बाद गलती से शाट बाहर मारने से वह गेम हार गये। दूसरे गेम में श्रीकांत ने बेहतरीन शुरुआत की और वह ब्रेक के समय 11-1 से आगे थे। उन्होंने कई शाट बाहर मारे जबकि कई शाट नेट पर उलझे जिससे श्रीकांत ने गेम के साथ ही मैच अपने नाम कर एक और उपलब्धि अपने नाम की।
सर्वश्रेष्ठ फार्म बरकरार रखना चाहता हूं : श्रीकांत
डेनमार्क ओपन जीतने से उत्साहित श्रीकांत ने कहा है कि वह सर्वश्रेष्ठ फार्म में रहना चाहते हैं जिससे अगले साल होने वाले कई अहम टूर्नामेंटों में खेल सकें। सभी टूर्नामेंट खेलने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा,‘‘ मैं करीब 10 टूर्नामेंट खेलूंगा और राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सैयद मोदी टूर्नामेंट खेलूंगा। में कुल मिलाकर 15 से 17 टूर्नामेंट खेलूंगा।’’ उन्होंने डेनमार्क ओपन में अपने प्रदर्शन के बारे में कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैने कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया। मैं यह भी नहीं कह सकता कि सपना सच हो गया क्योंकि एक साल में तीन खिताब जीतने का सपना मैने कभी नहीं देखा था। मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं।’’ इस साल श्रीकांत ने इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर और आस्ट्रेलिया सुपर सीरिज खिताब भी जीता है।
उन्होंने कहा कि वह साल का समापन भी जीत के साथ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मेरे लिये यह साल अच्छा रहा है। चोट से उबरने के बाद मैने अच्छा प्रदर्शन किया। आगे कई और सुपर सीरिज टूर्नामेंट होने है और मैं जीत के साथ अंत करना चाहता हूं।’’ दिसंबर में दुबई में होने वाले सुपर सीरिज फाइनल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। चीन और हांगकांग के बाद मैं दुबई सुपर सीरिज फाइनल के बारे में विचार करुंगा।’’
श्रीकांत डेनमार्क ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय
