मुम्बई, पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के प्रमुख रहे दिलीप वेंगसरकर ने खुलासा किया है कि उन्हें साल 2008 में विराट कोहली को टीम में शामिल करने के कारण पद से हटना पड़ा था। वेंगसरकर ने यह खुलासा एक किताब में किया है। इसके साथ ही तमिलनाडु के बल्लेबाज एस बद्रीनाथ की जगह विराट को अवसर देने के कारण पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से उनका झगड़ा भी हुआ था।
साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद से ही विराट सबकी नजरों में आ गये थे। इसके बाद उन्हें एस बद्रीनाथ की जगह राष्ट्रीय टीम में मौका मिला। वेंगसरकर का यह फैसला श्रीनिवासन को पसंद नहीं आया। उस समय वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। किताब में वेंगसरकर के हवाले से कहा गया है कि जब श्रीनिवासन को मालूम चला कि मैंने विराट के लिए बद्रीनाथ को ड्रॉप कर दिया है तो वह गुस्सा होकर तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के पास शिकायत करने चले गए। इसके अगले ही दिन मुझे चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, हालांकि वह मेरा फैसला बदल नहीं पाये।