ग्वालियर, शहर के शिंदे की छावनी स्थित कोणार्क हॉस्पीटल मे एक 10 साल के बच्चे रिशी राय की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल मे तोड़फोड़ कर चक्काजाम कर दिया। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और किसी तरह हालात पर काबू पाया। अस्पताल में हंगामा होते देख संचालक डा़ राकेश रायजाद भाग निकले । डा़ रायजादा भाजपा के नेता भी है। उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।