रांची, म्यांमार के कॉन्स्यूल जनरल पोई सोई की झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना इलाके के गलागि (एनएच 2) में मौत हो गयी। इस घटना में कॉन्स्यूल जनरल की पत्नी नियो के अलावा दो अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज डुमरी के मीना जनरल अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है वह इनोवा कार से कोलकाता की ओर जा रहे थे। गलागि मोड़ के पास चालक का संतुलन खोने से इनोवा की टक्कर एक ट्रक से हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे और कॉन्स्यूल जनरल सहित सभी को अस्पताल लाया गया जहां कॉन्स्यूल जनरल को मृत करार दिया गया। घटना में कॉन्स्यूल जनरल की पत्नी के अलावा वाहन चालक बिपिन सिंह और एक अन्य टिन तुवांग घायल हो गया। सभी घायल को इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल लाया गया है।