रायपुर,सीडी विवाद के केंद्र में आए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि शुक्रवार को इसी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही और धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। मूणत ने बघेल को आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा है कि वो तथ्यों को पेश करें।
उन्होंने गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को कांग्रेस का एजेंट करार दिया। विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर ले गई है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने विनोद वर्मा के घर से पेन ड्राइव, लैपटॉप और कथित रूप से करीब पांच सौ आपत्तिजनक सीडी बरामद किए जाने का दावा किया था। उधर, विनोद वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मंत्री राजेश मूणत, जिनका वीडियो सीडी में है, उनको बचाने के लिए साजिश के तहत उन पर आरोप लगा रही है।