रायपुर,अश्लील सीडी रखने की आशंका मात्र से पत्रकार विनोद वर्मा को जबरदस्ती गिरफ्तार कर सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया। कांग्रेस ने मंत्री राजेश मूणत को हटाने की मांग एवं पत्रकार विनोद वर्मा की निःशर्त रिहाई के मांग के साथ भूपेश बघेल पर दबाव में दर्ज किए गये एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर रविवार को 11 बजे गांधी मैदान से मुख्यमंत्री निवास में प्रदर्शन कर घेराव का एलान किया है।
मुख्यमंत्री निवास घेराव की रणनीति बनाने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में बैठक हुई। बैठक के बाद एफआईआर के विरोध में हाथो में सीडी लेकर गांधी मैदान से बिजली आफिस चोक होते हुये सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। थाना के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन के ऊपर आरएसएस भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगया गया। थाना प्रभारी को सीडी दिखाते हुए सीडी रखने के कारण जिस धारा में भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया उसी प्रकार उन सबको भी गिरफ्तार करने कि मांग किया गया। कांग्रेसियो के प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और अपनी बचाव करते हुए प्रदर्शनकारियों से सीडी की जांच करने की बात सीएसपी के द्वारा कहा गया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने सीएसपी से पूछे क्या विनोद वर्मा को गिरफ्तार करने पहले उनके खिलाफ की गई शिकायत की जांच की गई? भूपेश बघेल पर एफआईआर क्यो किया गया? प्रदर्शनकारियो के सवालों से निरुत्तर पुलिस के अधिकारी मौन खड़े थे। शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा अश्लील सीडी किसकी है इस संदर्भ में अभी तक कांग्रेस ने किसी का नाम नही लिया है। लेकिन मंत्री राजेश मूणत उक्त सीडी को देखकर प्रेसवार्ता करते है और सफाई देते है उसके बाद पूरा मंत्री मण्डल और भाजपा संगठन पूरे प्रकरण से जनता का ध्यान हटाने मंत्री को बचाने थानेदार पर दबाव डालकर एफआईआर दर्ज कराते हैं। उन्होंने कहा इससे स्पष्ठ हो गया भारतीय जनता पार्टी का नैतिक पतन हो चुका है छत्तीसगढ़ की जनता इनके चाल चरित्र चेहरा को पहचान चुकी है कांग्रेस पार्टी पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करती है तत्काक मंत्री राजेश मूणत को पद से हटाना चाहिये।