मुंबई,’दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ज़ायरा वसीम ज़ायरा जम्मू-कश्मीर की हैं और उन्होंने इसी साल अपनी दसवीं की परीक्षा पास की है। महज़ 17 साल की उम्र में दो बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा होना, नेशनल अवार्ड जीतना और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के दिल को जीतना आसान नहीं है।ज़ायरा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम ज्वाइन किया है और महज़ चार दिनों में उनके फॉलोवर्स की लिस्ट बढ़कर 2 लाख 10 हज़ार हो गई है।
ज़ायरा के माता-पिता ज़ायरा के बॉलीवुड करियर को लेकर पहले सपोर्टिव नहीं थे। ज़ायरा की आंटी और स्कूल प्रिंसीपल ने उनके पेरेंट्स को मनाया और ज़ायरा को अभिनय करने के लिए बढ़ावा दिया।
ज़ायरा का ‘दंगल’ के किरदार गीता फ़ोगाट के लिए सिलेक्शन 19,000 लड़कियों में से हुआ था। यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका था। अपने किरदार के लिए ज़ायरा ने रियल लाइफ में भी कम दंगल नहीं किया। बॉडी रेसलिंग और स्विमिंग के साथ उन्होंने अपनी बॉडी को ‘दंगल’ के लिए बड़ी मेहनत से तैयार किया।
आपको बता दें कि ‘दंगल’ फ़िल्म से उनको एक निराशा भी मिली और वो थी अपने लम्बे बालों को कटवाने की निराशा। बालों को कटवाने के बाद ज़ायरा बहुत समय तक उदास रहीं।
ज़ायरा को रियल लाइफ में अपने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के किरदार की तरह गिटार बजाने का बड़ा शौक है। इसके अलावा उन्हें टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ देखना भी बहुत पसंद है।
ज़ायरा खुद मानती हैं कि वो लोगों से जल्दी से बात नहीं कर पाती और उनका स्वभाव शर्मीला है। वैसे, ज़ायरा को पालतू जानवर पालने को भी शौक है। इन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है और ये अपना समय इन्हीं के साथ बिताना पसंद करती हैं।