हिंगिस ने तीसरी बार खेल को अलविदा कहा

सिंगापुर, स्विटजरलैंड की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने तीसरी बार खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद वह वापसी नहीं करेंगी। इसके साथ ही हिंगिस के एक ऐसे करियर का अंत हो गया जिसमें वह 1990 के दशक में किशोरी के रूप में सुपरस्टार बनी और फिर लगभग 20 साल बाद विश्व युगल में नंबर एक पर पहुंची।
हिंगिस ने इससे पहले भी दो बार संन्यास लिया था। एक बार कोकीन के लिये किये गये परीक्षण में पाजीटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खेल छोडऩे की घोषणा की थी पर अब उन्होंने कहा है कि सिंगापुर में चल रहा डब्ल्यूटीए फाइनल्स उनका अंतिम टेनिस टूर्नामेंट होगा। हिंगिस ने चान यंग जान के साथ मिलकर अन्ना लेना ग्रोनफील्ड और क्वेटा पाश्क को युगल में 6-3, 6-2 से हराने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बार संन्यास तय है। यह अलग हटकर है क्योंकि इससे पहले जब मैंने संन्यास लिया था तो यह सोच रही थी कि मैं वापसी कर सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र के बाद मुझे लगता है कि यह अलविदा कहने का सही समय है। आप जब शीर्ष पर होते हो तो तब खेलना छोडऩा चाहते हो ना कि तब जबकि आप संघर्ष कर रहे होते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *