रायपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंत्री राजेश मूणत की सीडी कांड की घटना को लेकर इस्तीफे की मांग करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से या फिर किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार एवं एडिटर गिल्ड के सदस्य विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थिति उनके निवास से आधा रात बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किए जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के दर्ज एफआईआर में वर्मा का नाम भी नहीं है बावजूद उसके लोकतंत्र के चौथे प्रहरी को सुप्रीम कोर्ट के नियम विरूद्ध जाकर गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि अश्लील सीडी एक मंत्री की है इस कारण से मंत्री को बचाने के लिए विनोद वर्मा को आनन-फानन में गिरफ्तार किया गया है। बघेल ने सवाल उठाते कहा है कि उनके पास भी सीडी है तो क्या वे भी आरोपी है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि पत्रकार विनोद वर्मा की जान-माल की सुरक्षा की जवाबदारी बीजेपी सरकार की है। उन्होने कहा कि विनोद वर्मा को जान का खतरा है, उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एवं जवाबदारी रमन सरकार की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व सांसद इंग्रिड मेक्लाउड, गंगा पोटाई, पुष्पा देवी सिंह, पी.आर. खुंटे, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व विधायक गुरू रूद्रकुमार, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार डहरिया सहित अन्य नेताओं ने अश्लील सीडी कांड में लिप्त मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
अमित जोगी ने कहा कि सीडी अगर सही है तो मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
इस सीडी कांड मामले में जनता कांग्रेस के पदाधिकारी व मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि 1 हजार सीडी का आर्डर देना, 500 से ज्यादा सीडी मिलना ये प्रमाणित करता है कि छत्तीसगढ़ के एक नेता और उनके रिश्तेदार आर्गनाइज्ड तरीके दिल्ली के अपने ठिकाने पर सीडी बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं और राजनितिक ब्लैकमेलिंग का गोरख धंधा चला रहे हैं। फोन रिकॉर्डिंग, ब्लैकमेलिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजनितिक तस्वीर बदलने का घिनौना प्रयास किया जा रहा है। श्री जोगी ने कहा कि सीडी की सत्यता पर निर्णय करना न्यायालय का काम है लेकिन सीडी बनाने का खेल, खेल रहे सरगना और इसकी कारगुजारियों पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। जोगी ने यह भी कहा कि अगर सीडी सही पाई जाती है तो सम्बंधित मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सड़ी राजनीति नहीं सीधी राजनीति करती है।