पेरिस, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में जापान की अकानी यामागुची के सामने चुनौती समाप्त हो गई। ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सायना को जापान की अकानी यामागुची ने 21-9, 23-21 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। इससे पहले पहले दौर में भी सायना को डेनमार्क की उदीयमान शटलर लाइन हिजमार्क जीर्सफील्ड की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिर में उन्होंने यह मुकाबला 21-14, 11-21, 21-10 से जीता। इससे पहले यूएस ओपन चैम्पियन प्रणय ने डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचे कोरिया के 37 वर्षीय अनुभवी ली हुन द्वितीय को आसानी से 21-15, 21-17 से मात दी जबकि प्रणीत ने पिछले हफ्ते शुरुआती दौर में मिली हार की भरपाई की और थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब पर 21-13, 21-23, 21-19 से जीत दर्ज की।