अहमदाबाद, गुजरात में नरेन्द्र मोदी के शासनकाल के दौरान भाजपा के कई बुद्धिजीवियों को हासिए पर रख दिया गया था, लेकिन अब जबकि भाजपा चारों ओर से घिर गई है, तब पार्टी के पुराने दिग्गज नेता जयनारायण व्यास और यमल व्यास को प्रवक्ता नियुक्त करना पड़ा है. इनके अलावा भरत पंड्या, जगदीश भावसार, किरीट सोलंकी, पूनम माडम और आईके जाडेजा को भी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
वर्षों तक भाजपा में सक्रिय रहे वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास और चार्टर्ड एकाउन्टन्ट यमल व्यास को पार्टी पिछले डेढ दशक से कोई तवज्जो नहीं दे रही थी. लेकिन अब चारों से ओर से घिरी भाजपा को मन से नहीं तो तर्क से बचाव करने वालों की जरूरत महसूस हुई है और यही वजह है कि जयनारायण व यमल व्यास को नियुक्त करना पड़ा है. केशूभाई पटेल की सरकार में मंत्री रहे और सालों तक गुजरात सरकार में सेवा प्रदान करनेवाले जयनारायण व्यास नरेन्द्र मोदी के गुजरात आने के बाद सरकार व संगठन से दूर हो गए थे| ऐसी ही स्थिति यमल व्यास की थी. व्यास सरनेमधारी जयनारायण और यमल पिछले डेढ़ दशक से राजनीतिक वनवास काट रहे थे. आज कांग्रेस जिस प्रकार कड़ी टक्कर दे रही है, तब भाजपा को आंकड़ों की मायाजाल समझ सकें ऐसे प्रवक्ताओं की जरूरत आन पड़ी है| टीवी डिबेट में चिख-चिल्लाकर बोलने वाले नेताओं की भाजपा में कोई कमी नहीं है. परंतु शांत चित्त से लोग समझ सकें इस प्रकार तर्क देनेवाले प्रवक्ता की कमी महसूस किए जाने पर भाजपा को जयनारायण व्यास और यमल व्यास की याद आने पर दोनों को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.