फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च पर कपिल ने बयां किया दिल का दर्द

मुंबई, कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से दिल खोल कर बातचीत की। अपनी फिल्म से जुड़ा सवाल हो या सुनील ग्रोवर के साथ हुआ विवाद, कपिल ने हर सवाल का खुल कर जवाब दिया। कपिल ने कहा गलती मेरी है मैं किसी को डांट रहा हूं तो सुनील को लगा कि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। शायद वह मुझसे पूछ लेता तो मैं उसे बता पाता कि मैं कैसा फील कर रहा था, लेकिन वह मुझ पर चिल्लाया यह उसका कन्सर्न था। इस विवाद के बाद मैं इतना अपसेट हो गया कि मुझे लगा कि अब मैं कभी परफॉर्म ही नहीं कर पाउंगा।
कपिल शर्मा ने बताया अब भी मैं पूरी तरह ठीक नहीं हुआ हूं। पूरी तरह ठीक होने में मुझे दो-तीन महीने और लग सकते हैं। इस दौरान मैंने अपने आप को अपने ऑफिस में बंद कर लिया था। फिल्म की टीम भी मुझसे वहीं मिलने आती थी। वे मुझसे कहते कि उठ तूने कोई मर्डर नहीं किया है। मुझे लगने लगा था कि सारी दुनिया ही मुझसे नफरत करने लगी है।
कपिल ने बताया कि वह चाहते थे कि फिरंगी का ट्रेलर सुनील ग्रोलर लॉन्च करें। इसके लिए उन्होंने सुनील को मैसेज भी किया था, लेकिन कनाडा में एक शो के चलते सुनील यहां शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा पिछले दिनों उनका मूड इतना अपसेट था कि दिल्ली में उन्होंने बीएसएफ के लिए एक शो भी कैंसल कर दिया था, जबकि वह खुद इस तरह के शो में बेहद रुचि लिया करते थे। कपिल ने कहा मैंने अपनी स्थिति पर जब गौर किया तो पाया मैं परेशानी से बचने के लिए रात को पी लेता हूं।
उस वजह से सुबह और परेशानी हो रही है। अब दिल की बातें करके, आप लोगों से मिलकर मैं अच्छा फील कर रहा हूं। कपिल ने बताया मैं इस बीच दस बारह दिन अपने ऑफिस में रहा। ऑफिस में मैं और ज्यादा अवसाद से घिर जाता था। वहां केवल मेरा कुत्ता था। वह मुझे देखे और मैं उसे देखूं। कपिल ने कहा कि अवसाद के इन दिनों में मैंने बहुत कुछ सीखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *