पहले मारा खुजली का स्प्रे फिर छुड़ा लिया पैसों का बैग नगर में नई स्टाईल से हुई लूट

मुलताई,नगर में साप्ताहिक बाजार के दिन एक एजेन्ट के साथ नई स्टाईल से लूट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से आए जूते चप्पल विक्रेता के वसूली प्रतिनिधि पर किसी ने खुजली वाला स्प्रे छिड़क दिया जिसके बाद वह खुजली चलने पर जब वह खुजाने लगा इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वह व्यक्ति पैसे भरा बैग लेकर नदारद हो गया। हांलाकि ऐजेन्ट द्वारा इसकी पुलिस में शिकायत नही की एवं एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया लेकिन घटना को लेकर नगर में सनसनी है तथा बाहर से वसूली करने आने वाले ऐजेन्टों में हड़कंप मच गया है। बैग में नकद 12 हजार रूपए होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैतूल में जूते-चप्पल का व्यवसाय करने वाले सुनील आहुजा के यहां कार्यरत कर्मचारी राजू उम्र लगभग 30 साल गुरूवार को वसूली करने के लिए मुलताई आया था। मुलताई में ताप्ती की प्रथम पुलिया पर मोनू राउत की दुकान से उसने 9 हजार स्र्पए की वसूली की थी। बैग में कुल 12 हजार स्र्पए थे, राजू जैसे ही दुकान से निकला और मुरारी तिराहे तक ही पहुंचा था कि उसकी गर्दन पर खुजली चलने लगी। देखते ही देखते उसकी खुजाल बढ गई। राजू ने बताया कि उसे आभास हुआ कि उसकी गर्दन पर स्प्रे हुआ है, जिसके बाद से उसे खुजली चलना चालू हुआ। इसी दौरान उसकी हालत बिग$डने लगी और बेतहाशा खुजली चलने लगी, इसी दौरान उसने खुजाने के लिए बैग एक ओर रखा, तभी उसका बैग उठाकर कोई भाग गया। मोनू द्वारा उसे शारदा औषधालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया, लगभग दो घंटे चले उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य हो पाई। बताया जा रहा है कि खुजली वाले स्प्रे के साथ घबराहट वाला स्प्रे किया गया था, जिससे उसे खुजाल के साथ लगातार घबराहट भी हो रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *