नई दिल्ली,दुबई के रियल एस्टेट बाजार में निवेश करने वालों में भारतीय एक बार फिर से टॉप पर आ गए हैं। भारतीयों ने पिछले डेढ़ साल में यहां पर करीब 42 हजार करोड़ की संपत्ति खरीदी है। दुबई के भूमि विभाग के मुताबिक विदेशों में भारतीय निवेश करने के मामलें में टॉप पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2014 से इसमें 12 हजार करोड़ रुपए की बढ़ौतरी हो चुकी है। हर साल दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भारतीय 30 हजार करोड़ का निवेश करते हैं। जबकि दुबई में कुल बिक्री एक लाख करोड़ रुपए के आसपास है। दुबई प्रॉपर्टी शो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2016 से जून 2017 के बीच भारतीयों ने 42 हजार करोड़ की संपत्ति खरीदी है। 33 फीसदी भारतीयों ने अपना निवेश अपार्टमेंट में किया है। वहीं विला में 17 फीसदी, कमर्शियल प्रॉपर्टी में 9 फीसदी, जमीन में 6 फीसदी और बाकी का 35 फीसदी अन्य जगह किया है। जिन भारतीयों ने यहां पर निवेश किया है वो ज्यादातर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और नवी मुंबई के निवासी हैं।