मुंबई, विवादों से घिरी ‘पद्मावती’ फिल्म का पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी 1 दिन भी पूरा नहीं हुआ है और 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका। गाने को सुनने के बाद फैंस समेत सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दीपिका पादुकोण की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने खुद बताया है कि ये गाना उनके अभी तक के करियर में सबसे मुश्किल गाना था। इस गाने के लिए दीपिका पादुकोण ने भारी भरम कॉस्ट्यूम पहन कर 66 बार घूम लिए हैं जो काफी चैलेंजिग हैं।
संजयलीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है ये बयां कर रहा है सोशल मीडिया। बता दें इस गाने के लिए दीपिका ने मशहूर घूमर एक्सपर्ट ज्योति डी तोमर से ट्रेनिंग ली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के और शाहीद कपूर महाराजा रावल रत्न सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे। गाने को श्रेया घोषल ने गाया है और इसका म्यूजिक संजयलीला भंसाली ने दिया हैं। फैंस दीपिका के इस अंदाज के कायल हो गए हैं।