सतना, सतना जिले की चित्रकूट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 257 मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट (वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल होगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में दी। बैठक में राजनैतिक दलों को चित्रकूट उप-चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। श्रीमती सलीना सिंह ने बताया कि उप-चुनाव में 385 बैलेट यूनिट, 370 सेन्ट्रल यूनिट और 382 वीवीपैट का उपयोग होगा। निर्वाचन क्षेत्र में 3 प्रचार रथ द्वारा मतदाताओं को वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ईवीएम की तरह ही वीवीपैट भी विश्वसनीय है, जो निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाती है। श्रीमती सलीना सिंह ने बताया कि चित्रकूट चूंकि उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है, इसीलिए मतदान के पहले बार्डर को सील कर दिया जायेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भी उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं।
श्रीमती सलीना सिंह ने आयोग के नये निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शासकीय धन अथवा मशीनरी का उपयोग राजनैतिक दल नहीं कर सकेंगे। राजनैतिक दल के प्रतीक चिन्ह का उपयोग भी ऐसे स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा। होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बोर्ड आदि के उपयोग के लिए प्रापर्टी के मालिक से लिखित में अनुमति लेना होगी।