इन्दौर,पाकिस्तान से लौटकर आयी गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले झारखण्ड राज्य के गडवा जिले से आये दम्पत्ति विजयराम व मालादेवी के कलेक्टर निशांत वरवड़े तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारी द्विवेदी की विशेष उपस्थिति में मेडिकल की टीम ने ब्लड सेम्पल एकत्रित किये। यह ब्लड सेम्पल नईदिल्ली स्थित सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की सेन्ट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरीज में भिजवाये जा रहे हैं। जहाँ दम्पत्ति के रक्त का डीएनए टेस्ट किया जायेगा तथा गीता के जैविक माता-पिता होने की वस्तुस्थिति पता लगायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कीर्ति खुरासिया, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय बी.सी.जैन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक, झारखण्ड से दम्पत्ति के साथ आये सामाजिक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पीयूष के अलावा मेडिकल दल में शामिल डॉक्टरगण उपस्थित थे। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि गीता को उसके बिछुडे माता-पिता से मिलाने के लिये सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में झारखण्ड से आये दम्पत्ति के ब्लड सेम्पल लिये गये हैं, ताकि माता-पिता का दावा करने वाले दम्पत्ति के डीएनए का मिलान कर वास्तविक माता-पिता होने का पता लगाया जा सके।