भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अपने अमेरिकी प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश की सड़कों को वॉशिंगटन से बेहतर बताने पर आज दूसरे दिन भी नोंकझोंक होती रही। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया है कि अमेरिकी प्रवास से गृह प्रदेश लौटने पर वे कांग्रेस पार्टी को कुछ घंटे आवश्यक रूप से प्रदान करने की अत्यंत कृपा करें, ताकि समूचे प्रदेश नहीं, नमूने (रेंडम) के तौर प्रदेश की राजधानी भोपाल, भोपाल से सटे मात्र बैरसिया, कोलार, करौंद, मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर, निर्वाचन क्षेत्र बुधनी, पसंदीदा जिला विदिशा, रायसेन आदि जिलों की वॉशिंगटन से बेहतर सड़कों की सच्चाई प्रदेश की जनता के समक्ष बयां की जा सके।
मिश्रा ने गृह मंत्री भूपेन्द्रसिंह और सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव को लेकर कही गई अशोभनीय टिप्पणियों एवं उनके विरूद्व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक लंबे संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय प्रमुख को ‘‘झूठों के बादशाह’’ को आईना दिखाने से अपमानित हुई विचारधारा अपने दो मंत्रियों के माध्यम से बेहूदा कुतर्कों पर आमादा हो गई है. मिश्रा ने आज पुनः इस बात को दोहराया है कि राजनयिक वीज़ा प्राप्त कर अपनी पारिवारिक-व्यावसायिक यात्रा को बतौर सरकारी यात्रा बताकर अमेरिका की धरती पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने उक्त सफेद झूठ परोसकर भारत और अमेरिका की राजनैतिक मैत्री को विश्व पटल पर शर्मसार किया है। लिहाजा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके विरूद्व अमेरिकी कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न केवल भारत सरकार को उनकी आधिकारिक शिकायत करनी चाहिए, बल्कि उनके राजनयिक वीज़ा पर भी प्रतिबंद्ध लगाया जाना चाहिए।