इंदौर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर में होने जा रहा है। 27 से 29 अक्टूबर को गोम्मटगिरि स्थित ड्रीम वल्र्ड में होने वाले इस आयोजन में देशभर से 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें 200 महिलाएं भी है। शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से संघ प्रमुख मोहन राव भागवत हैं जो तीन दिन रहेंगे। इधर, आज शाम को महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का प्रकट कार्यक्रम चिमनबाग मैदान पर होगा, जिसमें संघ प्रमुख भागवत उपस्थित होकर उदबोधन देंगे।