रायपुर,सेल्समैन और सुपरवाइजरों के बीच मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर उपजा विवाद दोबारा गर्माने के आसार बढ़ गये हैं। अब तक सौ से अधिक स्टॉफ को बकाया मानदेय नहीं मिला। जिस स्टॉफ को मिला है, उसकी आधी रकम टूट समेत अन्य भरपाई करने में कंपनी ने काट ली है। यही नहीं दुकानों में टूट समेत अन्य समस्या का निवारण नहीं किया जा सका, जबकि 16 अक्टूबर तक इसे हल करने का ईगल हंटर साल्यूशन कंपनी ने आश्वासन दिया था। ऐसे में एक बार फिर दुकान बंदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि सेक्योरिटी कंपनी अफसर अमित सिंह का दावा है कि सभी स्टॉफ को सितंबर तक के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले भर की देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों पर इंदौर की ईगल हंटर साल्यूशन कंपनी द्वारा 400 से अधिक सुपरवाइजर, सेल्समैन और सहायक स्टॉफ की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में 360 से अधिक का स्टाफ कार्यरत हैं, जबकि अप्रैल से अब तक 40 से अधिक स्टॉफ नौकरी छोड़ चुका है या फिर गड़बड़ी करने पर गिरफ्तार हो गया है।