रायगढ़, छग शासन के मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई के विरुद्ध खरसिया पुलिस चौकी में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घर मे काम करने वाली महिला ने एफआईआर लिखाई है जिसके बाद खरसिया निवासी पवन अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल(तोता)के विरुद्ध धारा ३५४,३५४(क),३५४(ख),५०६,३२३ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पीडि़ता को रिपोर्ट वापस लेने आरोपी के परिजन धमकी दे रहें है।