मुंबई,मुबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लग गई, जिसके कारण लोकल ट्रेन सेवा बधित हो गई है। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते की कार्रवाई के दौरान अचानक सिलेंडर में तेज ब्लास्ट हुआ और आग भड़क उठी। इसलिए एहतियात के तौर पर हार्बर लाइन पर रेल सेवा को रोक दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकल वाहनों और 12 वाटर टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इस दौरान मुंबई फायर ब्रिगेड के एक दमकल कर्मी के झुलसने की भी खबर है, जिसे बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर तीन एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं। इसके पहले आग लगने की सूचना के बाद स्टेशन को भी खाली करा दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भीषण है कि उस पर देर में काबू पाया जा सकेगा, जबकि दमकल विभाग का कहना यह है कि आग पर जल्दी काबू पा लिया जाएगा। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ, इसका विवरण अभी नहीं मिल पाया है।