पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नवाज़ शरीफ के वकील के मुताबिक यह वारंट पनामा पेपर्स से जुड़े भ्रष्टाचार के दो मामले में जारी किया गया है।
आपको बता दें कि इस समय नवाज़ शरीफ लंदन में हैं और अपनी बीमार पत्नी की देखभाल कर रहे हैं। नवाज़ शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज़ कैंसर से पीड़ित हैं। लंबे समय उनका इलाज लंदन में चल रहा है। जुलाई में जब पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ को पनामा पेपर्स लीक मामले में सजा सुनाई थी, उसके कुछ दिनों के बाद ही नवाज़ शरीफ लंदन आ गए और तब से वह यहीं पर हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पानामागेट मामले में नवाज़ शरीफ को पीएम पद से हटाया था।यह मामला सन 1990 के दशक में उस समय धनशोधन के जरिए लंदन में सपंत्तियां खरीदने से जुड़ा है, जब शरीफ दो बार प्रधानमंत्री बने थे। शरीफ के परिवार की लंदन में इन संपत्तियों का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ। इन संपत्तियों के पीछे विदेश में बनाई गई कंपनियों का धन लगा हुआ है और इन कंपनियों का स्वामित्व शरीफ की संतानों के पास है। इन संपत्तियों में लंदन स्थित चार महंगे फ्लैट शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *