भोपाल,केंद्र सरकार द्वारा नए कानून थोपे जाने व डीटीएच कनेक्शनों की बढ़ती मांग से केबल ऑपरेटरों का कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। इन समस्याओं से केंद्र सरकार को अवगत कराने के लिए 15 से 20 दिसंबर के मध्य दिल्ली में महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह बात मुनमुन शादी हॉल करोंद भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया एलसीओ समिट में अध्यक्ष अरविंद प्रभु (मुंबई) ने कही। समिट में देशभर से केबल ऑपरेटर संचालकों ने भाग लिया।
श्री प्रभु ने कहा कि देश में 900 एमएसओ और 60,000 केबल ऑपरेटर हैं। केबल नेटवर्क से जुड़े उपभोक्ताओं को पसंद के चैनलों की जगह मास्टर सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) द्वारा पैकेज के चैनल दिखाए जाने और बढ़ते शुल्क से केबल ऑपरेटर परेशान हैं।
नए टैक्स ने बिगाड़ा खेल
भोपाल केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि केबल व्यवसायियों को साल दर साल टैक्स बढ़ोत्तरी का सामना करना पड़ रहा है। यह राशि उपभोक्ता से वसूली जाती है। दूसरी ओर डीटीएच कंपनियों द्वारा सस्ती दरों पर पैकेज उपलब्ध कराने से हालत खराब हो गए।
– महासम्मेलन में तैयार करेंगे एजेंडा
दिल्ली से पधारे सुधीर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नए कर थोपने, ट्राई द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं करने और विदेशी कंपनियों के सस्ते पैकेज से केबल ऑपरेटरों का धंधा बुरी चरह चौपट हो गया। इसका एजेंडा 15 से 20 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन में रखा जाएगा।
-ये थे उपस्थित
समिट में कपिल दइया, दुष्यंत कन्नौजिया, अंसार अहमद, युसुफ भाई, मनीष भाई, जबहलपुर से पप्पू नंद, इंदौर से बालकृष्ण तिवारी, मुरादाबाद से योगेश कुमार त्रिहा सहित चैन्नई, दिल्ली, मप्र, महाराष्ट्र, उप्र, गुजरात के केबल ऑपरेटर संचालक उपस्थित हुए।