नई दिल्ली,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शादी को लेकर नियति में विश्वास रखते हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान बॉक्सर विजेंदर ने राहुल से कहा कि मैं और मेरी पत्नी हमेशा आपस में बात करते हैं कि राहुल शादी कब करेंगे। पीएम बनकर शादी करेंगे या पहले।
विजेंदर के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जब होगी, तब होगी, मैं नियति में विश्वास रखता हूं। राहुल की शादी को लेकर तमाम तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं। उनकी शादी को लेकर आज तक सोनिया गांधी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इसके अलावा विजेंदर ने उनसे खेल और उसके विकास के बारे में भी सवाल पूछा, जिसपर राहुल ने कहा कि उनकी जिंदगी में खेल बहुत महत्व रखता है।
राहुल ने कहा कि वो हर रोज एक घंटा खेल को देते हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में भी बताया।