गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 33,000 और निफ्टी 10,281 के स्तर पर

मुंबई,कल की जोरदार तेजी के बाद आज गुरुवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट नजर आ रहे हैं। निफ्टी 10275 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 33000 के ऊपर टिका हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट है, वहीं एनएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दिख रही है। पीएसयू बैंकों में आज भी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 7 फीसदी चढ़ा है, जबकि बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी तक बढ़कर 25,090 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और पावर शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंकों की गिरावट के साथ 33,017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक गिरकर 10,281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, बीपीसीएल, एलएंडटी, आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, बीएचईएल और एक्सिस बैंक 4.7-1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती इंफ्राटेल, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल 4.3-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और एनएलसी इंडिया 7-3.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एक्साइड, एम्फैसिस, बर्जर पेंट्स और टाटा कम्युनिकेशंस 4.4-3.3 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पोलारिस, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक, पीएनबी गिल्ट्स और आईएफसीआई 20-5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंटल वीनियर, पीआई इंडस्ट्रीज, गुजरात बोरोसिल, श्री अधिकारी ब्रदर्स और आधुनिक इंडस्ट्रीज 11.7-4.7 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *