केंद्र के दबाव में योगी को जाना पड़ा ताजमहल-अखिलेश

लखनऊ,समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा स्थित ऐतिहासिक ताजमहल के दौरे को लेकर उन पर जमकर व्यंग्यबाण चलाये। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आज आगरा में यह काम कराया है। इस काम को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंजाम दिया है। भगवान राम ने क्या कर दिखाया कि वेस्ट गेट पर उन लोगों को झाड़ू लगाना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने दावा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार के दबाव में आगरा का ताजमहल देखने गए।
सपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को आगरा के ताजमहल में देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ की झाड़ू लगाते तस्वीर तो मैंने देख ली है, बस अब तो मुझे उनकी डायना (मारबल) बेंच की तस्वीर का इंतजार है। उन्होंने कहा कि कूड़े की सफाई सबसे अच्छे से समाजवादी पार्टी करती है। इसके अलावा श्री यादव ने फिर दोहराया कि नोटबंदी तथा जीएसटी लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। नोटबंदी के बाद जीएसटी ने जीडीपी को कम कर दिया है। इससे हर प्रकार के व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार ठप हो गया है। वहीं इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य मनीष जायसवाल प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनके साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ लड़ी कांग्रेस के नेता भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *