इलाहाबाद, उन्नाव व बदायूं के DM सहित दर्जन भर IAS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इलाहाबाद, उन्नाव व बदायूं के जिलाधिकारी बदल दिये गये हैं। नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद के नये डीएम सुहास एलवाई बनाये गये हैं, तो उन्नाव की कमान रवि कुमार एनर्जी व बदायूं के जिलाधिकारी पद पर दिनेश कुमार द्वितीय की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्यकर नोएडा,अनीता श्रीवास्तव को विशेष सचिव कार्मिक लखनऊ, जल विद्युत उत्पादन निगम की एमडी अपर्णा यू को सचिव ऊर्जा का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह संजय कुमार को विशेष सचिव राजस्व, विवेक को मेलाधिकारी कुम्भ मेला इलाहाबाद, सीताराम यादव को एडीशनल आईजी स्टाम्प लखनऊ, साहब सिंह को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, पवन कुमार को एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ व अभिषेक प्रकाश को विशेष सचिव गृह लखनऊ बनाया गया है। इसके साथ ही गाजियाबाद की जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों से पहले राज्य सरकार ने दस जिलों के कप्तान सहित 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक कल देर रात हुए तबादलों में कानपुर की पुलिस उप महानिरीक्षक सोनिया सिंह की जगह अखिलेश कुमार को तैनात किया गया है। सोनिया सिंह को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल भेजा गया है। उन्नाव, इलाहाबाद, सीतापुर, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, अमेठी, अमरोहा, अंबेडकरनगर और कौशाम्बी जिलों में भी तैनात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *