रायपुर,आयकर विभाग ने स्टील कारोबार से जुड़े दो कारोबारियों के 14 ठिकानों सहित रायपुर-बिलासपुर की संयुक्त टीम वहां छापा मारकर हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच तीन से चार दिन तक चलने की संभावना है। आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़ के एनआरआई इस्पात तथा सलिनों स्टील के संचालकों के ठिकानों पर सुबह दबिश देकर जांच शुरू की है। आईटी के अफसर दोनों कंपनियों के चार-चार आवास और फैक्ट्री सहित दस जगह एक साथ पहुंचे और उनके कारोबार से जुड़े दस्तावेज तथा कंप्यूटर की जांच शुरू की है। जांच के दौरान कंपनी के संचालकों से कुछ पुराने दस्तावेज भी मांगे गये हैं। अफसरों के मुताबिक संचालकों के ठिकानों की जांच एक दो दिन में पूरी होगी। एनआरआई के संचालक विजय और राजेश अग्रवाल तथा सलिनो स्टील के मुकेश तथा राजेश अग्रवाल है। कारोबारियों के ठिकानों पर तीन दिनों तक जांच चलेगी।