पुणे, भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 230 रनों पर ही समेट दिया। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 230 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से भुवी ने तीन तो बुमराह और चहल ने 2-2 विवेट लिए। अक्षर पटेल और पांड्या को एक-एक विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन पर मार्टिन गुप्टिल भुवनेश्वर की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट हुए। इस प्रकार भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन को केवल तीन रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर जसप्रीत बूमराह ने न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका दिया। 17 रन पर खेल रहे न्यूज़ीलैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया। भुवी का ये दूसरा विकेट रहा। इसके बाद 21 रन पर खेल रहे रॉस टेलर को हार्दिक पांड्या ने पेवेलियन भेजकर मेहमानों को करारा झटका दिया। टेलर 38 रन पर खेल रहे थे। वहीं टॉम लाथम अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड की आधी टीम भी आउट हो गई। 42 रन पर खेल रहे निकोलस को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर छठा विकेट गिरा दिया। कॉलिन को 41 रनों पर पर यजुवेंद्र चहल ने बूमराह के हाथों कैच करा दिया। अगली ही गेंद पर चहल ने एड्म मिल्ने को खाता खोले बिना ही भारत को आठवीं सफलता दिलाई। सेंटनर 29 रन बनाकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बुमराह की गेंद पर कप्तान कोहली को कैच थमा बैठे और भारत को मिली नौवीं सफलता मिली ।