भोपाल,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका के वाशिंगटन में अमेरिकी सड़कों से एमपी की सड़कों अच्छा कह देने के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर अपने विरोधियों तक के निशाने पर आ गए है. प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने चौहान द्वारा निवेशकों से बातचीत करते हुए ‘‘मप्र की सडकों को अमेरिका से बेहतर’’ बताये जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वाह! मुख्यमंत्रीजी, आपने तो झूठ बोलने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। देश-प्रदेश तो ठीक, विदेश में भी सदी के इस सबसे बड़े ‘‘राजनैतिक झूठ’’ परोसने को लेकर मुख्यमंत्री को ‘‘भारत-रत्न’’ से अलंकृत किया जाना चाहिए! मिश्रा ने मुख्यमंत्री द्वारा अमेरिका से बेहतर नवाजी गईं उनके ही निर्वाचन क्षेत्र बुधनी सहित कई प्रमुख सड़कों के छायाचित्र भी मीडिया को सार्वजनिक किये हैं।
मिश्रा ने कहा कि अमेरिका की धरती पर झूठ परोस कर उन्होंने जहां अमेरिकी राष्ट्रपति श्री ट्रम्प को सीधी चुनौती दी है, वहीं देश में मप्र (विदिशा) से लोकसभा की निर्वाचित सांसद एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का भी उन्होंने विदेश जाकर घोर अपमान किया है, क्योंकि उनके संसदीय क्षेत्र में ही सड़कों की बद से बदतर स्थिति इस झूठ के बाद चर्चा में सार्वजनिक हो गई हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से भी आग्रह किया है कि वे महाशक्ति अमेरिका के अपमान को लेकर मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करायें।
श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री जी से यह भी पूछा है कि यदि अमेरिका में किये गए आपके इस दावे पर प्रदेश की जनता विश्वास भी कर ले कि प्रदेश में कुछ सालों में करीब 1 लाख 75 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है, सभी गांव-शहर पक्की सड़कों से जोड़ दिए गए हैं! यह दावा भी सफेद झूठ है, लिहाजा कांग्रेस पार्टी का आपसे विन्रम आग्रह है कि आप अपना अमेरिका प्रवास पूर्ण कर मात्र थोड़ा सा समय निकाल लें, ताकि किसी सुदूर, गरीब, आदिवासी अंचलों में नहीं, राजधानी भोपाल, आपके गृह जिले सीहोर और पसंदीदा विदिशा जिले के ही इर्द-गिर्द आपके द्वारा बयां की गई झूठी सच्चाई उजागर हो सके।