मुंबई, बालीवुड में खतरों के खिलाडी की इमेज बनाने वाले अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अक्षय की इस साल ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ फिल्में आई थीं। अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी आएगी जो अगस्त में रिलीज़ होगी।’पैडमैन’ को लेकर राधिका आशा करती हैं कि टीम सोशल एक्टिविस्ट की स्टोरी के साथ जस्टिस करने में सफल रहेगी। टॉयलेट को लेकर जागरूकता फैलाने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बाद अब अक्षय महिलाओं के हाइजीन को लेकर बन रही फिल्म ‘पैडमैन’ में जल्द दिखाई देंगे। इस फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी। राधिका आप्टे का मानना है कि यह फिल्म सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की स्टोरी के साथ न्याय करने में कामयाब रहेगी। टीम ने पूरी कोशिश की है कि उनकी जिंदगी की कहानी को बेहतर तरीके से पेश किया जाए। डायरेक्टर आर बाल्की की यह फिल्म सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सेनेटरी पैड्स बनाने वाली मशीन तैयार की। राधिका कहती हैं ‘यह बहुत ही सेंसेटिव सब्जेक्ट है जिसे सामने लाने की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस फिल्म के मेकर्स अच्छे से इस कहानी को प्रस्तुत करेंगे। आर बाल्की और अक्षय कुमार के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा।सोनम कपूर एक अमेजिंग फ्रेंड हैं।’ आपको बता दें कि, ‘पैडमैन’ अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।