लखनऊ प्रदेश सरकार ने सात प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारियों समेत दस का तबादला कर दिया है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षारत चल रहे राजेश कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद, नागेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर गन्ना आयुक्त, संजय गोयल को विषेष सचिव वित्त, मिनिस्ती एसं को मिषन निदेषक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, किंजल सिंह को विशेष सचिव राजस्व, श्रुति को अपर मिशन निदेशक, एनएचएम तथा एस राजलिंगम को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है। इन प्रतीक्षारत अधिकारियों को तैनाती देने के अलावा मिषन निदेषक एनएचएम पंकज कुमार को एमडी यूपी मेडिकल सप्लाई निगम का अतिरिक्त प्रभार, निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सरोज कुमार को विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा तथा विशेष सचिव श्रम दिग्विजय सिंह को निदेशक, भू अध्याप्ति राजस्व परिषद बनाया गया है।