नई दिल्ली,अनुभवी खिलाड़ी रीतू रानी के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम 28 अक्टूबर से होने वाले नौंवें एशिया कप में भाग लेने के लिए जापान दौरे पर गयी है। इस टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम मंगलवार को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से रवाना हुईं। इस टूर्नामेंट में भारत को चीन, मलेशिया और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम की कप्तान रानी हैं जबकि सविता उपकप्तान की भूमिका संभालेंगी।
अगले वर्ष लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्वकप में प्रवेश को देखते हुए यह एशिया कप काफी अहम है। कोच हरेंद्र सिंह का टीम के साथ यह पहला टूर्नामेंट है। कोच को अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है। हरेंद्र ने कहा कि एशिया कप के लिए टीम ने राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में लगभग चार सप्ताह का अभ्यास किया है। 18 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों ने यूरोपीय दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विश्वकप में स्थान पक्का करने को देखते हुए यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम हैं। वहीं कप्तान रानी ने कहा कि हम रक्षात्मक रणनीतियों पर काम कर रहे हैं और इसमें सुधार करने की जरुरत है। सितंबर में यूरोपीय दौरे से वापस आने के बाद से ही टीम ने लगभग चार सप्ताह तक बेंगलुरु के साई सेंटर स्थित राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में भाग लिय था जिससे वह आत्मविश्वास से भरी हई है।