बीकानेर, शहर में स्वाइन फ्लू के एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक स्वाइन फ्लू से इस साल में 232 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती बांदरा बास निवासी अब्दुल करीम की मौत हो गई। स्वाइन फ्लू के कारण बीकानेर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में तेजी से पांव पसार रहे स्वाइन फ्लू के कुल 133 पॉजीटिव रोगी अब तक मेडिकल कॉलेज की स्वाइन फ्लू लैब में रिपोर्ट हो चुके हैं। स्वाइन फ्लू की आशंका में 10 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। पीबीएम हॉस्पिटल के स्वाइन फ्लू वार्ड में फिलहाल एक पॉजीटिव रोगी भर्ती है। बीमारी की आशंका में जिले में अब तक कुल 1520 लोगों की जांच हो चुकी है। मौसम में बदलाव के बाद स्वाइन फ्लू का असर अब कुछ कम जरूर हुआ है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू के 9636 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। इनमें से 3036 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए। स्वाइन फ्लू से अब तक राज्य में इस साल 232 मरीजों की मौत हो चुकी है।