नई दिल्ली,चुनाव आयोग घूसकांड मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को मॉल में घुमाने के आरोपी सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केस दर्ज कर एएसआई सहित दो पुलिसकमियों को गिरफ्तार किया है। ये पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच में दोषी पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकमियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चुनाव आयोग घूसकांड मामले में बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को १६ अप्रैल को गिरफ्तार किया था। सुकेश पर आरोप था कि एआईएडीएमके के चुनाव चिह्ल को लेकर उसने चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी। उसने टीटीवी दिनाकरण से रिश्वत के पैसे ले लिए थे। ७वीं बटालियन में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान ९ से १६ अक्तूबर के बीच कोर्ट सुनवाई के लिए उसे मुंबई, कोयंबटूर व बंगलुरू ले गए थे। आयकर विभाग ने अब दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को जो रिपोर्ट दी थी उसमें कहा कि पुलिस कमियों ने सुकेश जब बंगलुरू में था उसे मॉल में घूमने के लिए खुला छोड़ दिया है।
– ये 7 पुलिसकर्मी
उसे बिजनेस डील करने का भी मौका दिया गया और उस पर ये भी आरोप है कि खरीददारी करवाई गई। ये सातों पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात हैं। सुकेश को लेकर एएसआई राजेश, हेड कांस्टेबल जीवन और जे जॉर्ज, कांस्टेबल नितिन कुमार, केशव कुमार, धर्मेंद्र और पुष्पेंद्र मुंबई, कोयंबटूर और बंगलूरू ले गए थे।