नई दिल्ली,दिल्ली सरकार राजधानी को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए एक और कदम उठाने जा रही है। इसके तहत हेलीकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी है। उम्मीद है कि इस बारिश की मदद से वातावरण में मौजूद प्रदूषित तत्वों की मात्र में कमी लाई जा सकेगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। इस कृत्रिम बारिश पर होने वाला खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए पर्यावरण सैस की धनराशि से भुगतान किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस तरह तेजी से दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण स्तर में कमी लाई जा सकती है।प्रदूषण के बढ़े स्तर के बारे में सोमवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। इस पत्र में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है। पत्र में बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण की खराब स्थिति को सुधारने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्रलय को हेलीकॉप्टर या एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराने चाहिए। ताकि, कृत्रिम बारिश से प्रदूषण कम किया जा सके।