श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस पार्टी पर ग्रेनड हमले की खबर है। यह हमला पुलवामा के त्राल में उस वक्त तब हुआ, जब पुलिस पार्टी इलाके में पेट्रोलिंग पर थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना और सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे है। 13 अक्टूबर को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार किया था। इस आतंकी का नाम गुलजार डार था। इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।