बुलंदशहर,परात छू जाने के चलते देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक दलित गर्भवती महिला की पिटाई और उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है। हायर मेडिकल सेंटर में उपचार के दौरान महिला की मौत हुई है। बुलंदशहर पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज की गई रिपोर्ट को गर्भवती के साथ मारपीट व गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी मां-बेटे ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी भी लगाई है। गांव निवासी दलित दिलीप ने दी तहरीर में बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी पत्नी सावित्री कुछ माह की गर्भवती थी। गत २० अक्टूबर की देर शाम वह साफ सफाई करने गांव में गई थी। इस दौरान गांव निवासी दूसरी बिरादरी की महिला अंजू का परात उससे छू गया। इस पर अंजू व उसके बेटे रोहित ने दलित की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी पत्नी के सिर व पेट में गंभीर चोटें आई थी। घायलावस्था में सावित्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले में पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सावित्री की हालत बिगडऩे पर चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान २१ अक्टूबर की देर शाम उसकी मौत हो गई। वहीं अब पुलिस ने रिपोर्ट में गैर इरादतन हत्या व गर्भवती के साथ मारपीट की धाराओं को तरमीम कर लिया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी मां-बेटे ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए अर्जी दाखिल की है। वहीं, देहात कोतवाल तपेश्वर सागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में गैर इरादतन हत्या आईपीसी की धारा ३०४ व ३१६ में तरमीम कर दिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।