मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त ने अपने घर में दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में आमिर खान से लेकर विद्या बालन तक कई चर्चित सेलीब्रिटीज शामिल हुए। दिलचस्प बात यह रही कि सलमान खान भी इस पार्टी में दिखे। पिछले काफी दिनों से खबरें थीं कि संजय दत्त और सलमान खान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन पार्टी की तस्वीरें देखकर लगता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। पार्टी में आमिर खान भी पहुंचे। उनकी दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म को अच्छे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। दर्शकों को भी फिल्म पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन लगभग सात करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में आमिर के लिए दिवाली दोगुनी खुशी लेकर आई है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी इस मौके पर नजर आईं। रेड-येलो और पर्पल कलर के आउटफिट में वह खूबसूरत लग रही थीं। पार्टी में रितिक रोशन की एक्स वाईफ सुजैन खान भी नजर आईं। इस पार्टी में सलमान खान की लाड़ली बहन अर्पिता खान शर्मा पति आयुष शर्मा के साथ पहुंची थीं। हालांकि अर्पिता के बेटे आहिल कहीं नजर नहीं आये। अभिनेत्री विद्या बालन भी इस मौके पर दिखीं। विद्या की आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ है, जिसमें वह एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं। जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी इस पार्टी में पहुंचे थे।