नई दिल्ली, न्यूज़ीलैंड एकदिवसीय टीम में टॉड एस्टल की जगह लेग स्पिनर ईश सोढी को शामिल किया गया है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा की है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा, “मंगलवार को मुंबई में बोर्ड अध्यक्ष एकादश और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए अभ्यास मैच में एस्टल चोटिल हो गए थे। इसके बाद हुए आंकलन और स्कैन से पता चला कि उनके दाएं पांव में चोट लगी है जिसके कारण वह तीन सप्ताह के लिए बाहर हो गये हैं।”
न्यूज़ीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि एस्टल बहुत गलत समय पर बाहर हुए हैं। हेसन ने कहा, “टोड ने हाल में भारत ए के साथ हुई सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इस सीरीज़ के लिए काफी तैयारी की थी।”
उनका नहीं खेलना निराशाजनक है। न्यूज़ीलैंड, भारत के साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगा। पहला एकदिवसीय मैच 22 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा।
न्यूज़ीलैंड टीम इस प्रकार है।
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रैंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हैनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, रॉस टेलर और जॉर्ज वॉर्कर।