भोपाल, तलैया थाना क्षेत्र स्थित बड़े तालाब में मंगलवार सुबह एक प्रायवेट कालेज की महिला प्रोफेसर ने छलांग लगा दी। महिला के छलांग लगाने के बाद मिली सूचना के पर गोताखोरों ने तालाब में कूदकर महिला को तालाब के बाहर तो निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक कार क्रमांक एचआर15 एक्यू 1514, अचानक आकर रुकी। कार में से एक महिला बाहर निकली और लोहे की रैलिंग पर चढ़कर तालाब में कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब महिला को तालाब में कूदते हुए देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा दी गई, सूचना के आधार पर गोताखोरों द्वारा तालाब में कूदकर महिला को तालाब के बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
तलैया थाना पुलिस ने बताया कि मृतिका की कार के नम्बर के आधार पर उसकी पहचान का पता लगाया गया। महिला की पहचान अल्का निगम पति युवराज सिंह निवासी मकान नम्बर ए-19 सिद्धार्थ लेक सिटी, के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतिका अल्का निगम, राजधानी के एक प्रायवेट कालेज में प्रोफेसर है। उसका पति उज्जैन में नौकरी करता है। मृतिका ने सुसाइड क्यों किया, इस बात का पता फिलहाल नहीं लग पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया । साथ ही आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है|